Abu Dhabi T10 League 2021: Chris Gayle slams 84 of just 22 balls with 9 Sixes | Oneindia Sports

2021-02-04 155

Chris Gayle scored an unbeaten 84 off 22 just balls with the help of nine sixes and six boundaries to steer Team Abu Dhabi to a nine-wicket win against Maratha Arabians in the second match of the third day of the Super League in the Abu Dhabi T10 League. Chasing Maratha Arabians’ moderate total of 97 for 4, Gayle helped his team reach the target in 5.3 overs and win the match with 27 balls to spare.

अबू धाबी टी10 लीग 2021 का आयोजन अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में किया जा रहा है। इसी टी10 लीग के 20वें मैच में यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल का तूफान देखने को मिला, जब उन्होंने महज 5.3 ओवर में अपनी टीम को जीत दिला दी। इस मुकाबले में क्रिस गेल ने महज 12 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और कुल 22 गेंदों में 84 रन बनाए, जिसमें एक दर्जन से ज्यादा चौके-छक्के शामिल थे।क्रिस गेल 22 गेंदों में 84 रन बनाकर नाबाद लौटे। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 9 तूफानी छक्के जड़े।

#AbuDhabiT10 #ChrisGayle #UniverseBoss